बेंगलुरु: 40 दिन के एक बच्चा का दिल की बीमारियों से जूझ रहा था , शुक्रवार को मंगलुरु से बेंगलुरु तक शून्य ट्रैफिक के माध्यम से लाया गया
मंगोलेर शहर के निजी hospital में एक बच्चे को दिल की बीमारी होने के कारण नए हार्ट की जरुरत थी | निजी हॉस्पिटल के doctor ने बेंगोलेर के हॉस्पिटल में iski जानकारी दी | तब बेंगलोर के एक hospital में heart मिला परंतु मंगलोर से बेंगलोर की दूरी 360km थी | जिसे 4 घंटे में तय करना था |
इस बीच मंगलोर से बेंगलोर का सारा ट्रैफिक पुलिस दुवारा हटाया गया और एक निजी एम्बुलेंस से बच्चे को बेंगलोर लाया गया | इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
चालक ने 360 Km दूरी को 4 घंटे में तय कर बच्चे की जान बचाई | फिलहाल बच्चे को कोई खतरा नहीं हैं
Comments
Post a Comment